डोनाल्ड ट्रंप लगातार युद्ध को खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन से बात कर रहे हैं। हालांकि अगर उनके प्रस्ताव के मुताबिक ही युद्ध खत्म होता है तो वो यूक्रेन को अपाहिज बनाने वाला होगा। लेकिन यूरोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने फरवरी में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है, कि अमेरिका 6 महीने से भी कम समय में यूक्रेन में युद्ध को खत्म कर सकता है। वहीं यूक्रेन के एक सांसद ने कहा है कि अमेरिकी हथियारों की शिपमेंट रोक दी गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अमेरिकी हथियारों का पहुंचना बंद होता है तो यूक्रेन के लिए जंग लड़ना काफी मुश्किल हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment