प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान मराठी भाषा, RSS और महाराष्ट्र के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने शरद पवार के साथ मंच साझा किया और RSS के शताब्दी वर्ष पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि एक मराठी व्यक्ति (केशव बलिराम हेडगेवार) ने महाराष्ट्र की धरती पर RSS का बीज बोया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें RSS से देश के लिए जीने की प्रेरणा मिली है। यह टिप्पणी BJP और संघ के बीच कथित तौर पर कम होती नजदीकियों की अटकलों के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment