Breaking

Saturday, February 22, 2025

भारतीय मूल की नेता रूबी ढल्ला कनाडा में प्रधानमंत्री की रेस से बाहर, अयोग्य घोषित होने के बाद पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप



 भारतीय मूल की नेता रूबी ढल्ला का कनाडा का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूट गया है। रूबी ढल्ला ने कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने अगले कनाडाई प्रधानमंत्री बनने की रेस से अयोग्य घोषित कर दिया है। लिबरल पार्टी के इस फैसले को रूबी ढल्ला ने "चौंकाने वाला और बेहद निराशाजनक" बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि "मुझे अभी-अभी कनाडा की लिबरल पार्टी ने जानकारी दी है कि मुझे नेतृत्व की रेस से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह फैसला चौंकाने वाला और बेहद निराशाजनक दोनों है, खासकर तब जब यह मीडिया के जरिए लीक की जाए।"

No comments:

Post a Comment

Pages