Breaking

Saturday, February 22, 2025

बहू आलिया ने छुए ससुरालवालों के पैर तो हुई संस्कारों की तारीफ



 आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से 21 फरवरी को दूसरी बार शादी कर ली। जनवरी, 2025 में ही दोनों ने गोवा में ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों से एक-दूजे को अपना बनाया था। और अब उन्होंने पूरे पारंपरिक तरीके से फेरे लिए और नए सफर की शुरुआत की। अब उनके मेहंदी फंक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट पूरे कपूर खानदान के पैर छूते नजर आ रही हैं। वहीं, सास नीतू कपूर स्टेज पर आग लगा रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages